Now Reading
हथियार तस्करी करने से पहले ही क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को दबोचा, आधा दर्जन देसी तमंचे एक पिस्टल और चार जिंदा राउंड बरामद

हथियार तस्करी करने से पहले ही क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को दबोचा, आधा दर्जन देसी तमंचे एक पिस्टल और चार जिंदा राउंड बरामद

आरोपियों ने कुछ माह पूर्व माधवगंज क्षेत्र में फायरिंग कर फैलाई की दहशत
पकड़ा गया एक आरोपी मुरैना और दूसरा भिंड जिले का रहने वाला
ग्वालियर.
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्वालियर के माधव गंज थाना क्षेत्र के गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके से दो बदमाशों को हथियार तस्करी से पहले दबोच ने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 देसी तमंचे एक पिस्टल और चार जिंदा राउंड बरामद किए हैं जिसके आधार पर आरोपियों पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता लगा है कि आरोपियों द्वारा कुछ महीने पूर्व माधवगंज इलाके में फायरिंग करके दहशत फैलाई थी जिसके बाद माधव गंज थाना पुलिस को लगातार आरोपियों की तलाश थी.
ग्वालियर एसएसपी अमित सांगी ने पूरा खुलासा करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि माधव गंज थाना क्षेत्र के गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके में कुछ बदमाश हथियार तस्करी के लिए पहुंचने वाले हैं इस आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को मौके पर दबोच कर उनसे पूछताछ और तलाशी ली तो उनके कब्जे से चार देसी तमंचे और एक पिस्टल मौके से बरामद हुए जिसके बाद आरोपियों की पहचान बलवीर और विक्रम तोमर के रूप में हुई जिनमें बलवीर तोमर मुरैना जिले का रहने वाला है और विक्रम तोमर भिंड जिले का रहने वाला है दोनों आरोपी यहां आमखो क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहते थे और जब उनके कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे से भी दो अवैध हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं इस आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उन पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है और पूछताछ में पता लगा है कि आरोपियों द्वारा कुछ महीने पूर्व माधवगंज इलाके में फायरिंग करके दहशत फैलाई थी जिसके चलते माधव गंज थाना पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी थी.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top