Now Reading
रिटायर्ड महिला कैप्टन के साथ ठगी, बीमा कंपनी के कर्मचारी ने दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की

रिटायर्ड महिला कैप्टन के साथ ठगी, बीमा कंपनी के कर्मचारी ने दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की

 

ग्वालियर.
भारतीय सेना की रिटायर्ड महिला कैप्टन के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बीमा कंपनी के कर्मचारी ने ही उनके साथ दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपित अभी पकड़ा नहीं जा सका है। सीएसपी यूनिवर्सिटी रत्नेश सिंह तोमर ने बताया कि गोविंदपुरी में रहने वालीं मौसमी मुखर्जी पत्नी अभिषेक राणा भारतीय सेना में कैप्टन के पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की बीमा पालिसी ली हुई हैं।

कुछ समय पहले उनके पास कंपनी का रिलेशनशिप मैनेजर अर्पित सक्सैना आया। उसने कहा कि वह बीमा पालिसी को दूसरे प्लान में बदलवा सकती हैं। इससे उन्हें हर माह लाभ होगा। इसके साथ ही उसने किश्त का पैसा जमा करने की बात कही। वह खुद ही उनसे रुपये लेकर जाने लगा, लेकिन कंपनी में रुपये जमा नहीं किए। सितंबर माह में ही उसने नौकरी छोड़ दी। करीब 2 लाख रुपये किस्त के जमा न होने पर कंपनी की ओर से नाेटिस आया। तब उन्हें पता लगा। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों ने यह भी बताया कि जब भी उनके मोबाइल नंबर पर काल किया, फोन उठाने वाले ने कहा कि वह उनका पति बोल रहा है और बाहर है। जब मौसमी ने यह मोबाइल नंबर देखा तो वह अर्पित का निकला। उन्होंने इसकी शिकायत की। शिकायती आवेदन पर से एफआइआर दर्ज की गई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top