हजीरा चार शहर का नाका इलाके में ऊर्जा मंत्री ने निकाली विकास यात्रा, लाडली बहना योजना का लाभ लेने की अपील की

ग्वालियर, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा आज हजीरा चार शहर का नाका क्षेत्र में वार्ड 11 में विकास यात्रा निकालकर वार्ड वासियों की समस्याएं सुनी गई और समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास भी किया गया ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस दौरान वार्ड वासियों से प्रदेश में शुरू की जा रही लाडली बहना योजना की जानकारी देते हुए इस महत्वकांक्षी योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 5 मार्च से इस योजना के लिए फार्म भरने का कार्य शुरू होगा जो कि 10 तारीख तक चलेगा जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि पहुंचाएगी ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी बहने आवेदन करें और प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही लाडली बहनों की इस मदद का लाभ ले.