क्राइम ब्रांच ने देर रात पड़ाव पुल के नीचे से स्मैक तस्कर को उठाया, ₹15000 की 6 ग्राम स्मैक बरामद

ग्वालियर.
ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा स्मैक तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इस बीच मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने पड़ाव थाना क्षेत्र से देर रात एक शातिर स्मैक तस्कर को दबोचा है और उसके कब्जे से ₹15000 की स्मैक भी बरामद हुई है जिस पर पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसके अन्य साथियों के बारे में उससे पूछताछ शुरू कर दी है टीआई थाना पड़ाव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना लगी थी कि पड़ाव थाना क्षेत्र में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक इसमें तस्करी के लिए पहुंचने वाला है जिस पर पड़ाव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें से एक आरोपी रवि जाटव के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत ₹15000 है तो वही दूसरे युवक पर कोई बरामदगी नहीं होने पर उसे छोड़ दिया गया है और पकड़े गए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है.