24 फरवरी से शुरू होगा तिघरा में मरम्मत का कार्य, सात घंटे बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति, होगा शटरडाउन

24 फरवरी से शुरू होगा तिघरा में मरम्मत का कार्य, सात घंटे बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति, होगा शटरडाउन
ग्वालियर
तिघरा जलाशय की मरम्मत का काम अब मैदानी स्तर पर शुरू हो चुका है। वर्ष 2019 से लंबित इस कार्य के लिए हाल ही में अधिकृत की गई कंपनी ने मौके पर लीकेज ढूंढने का काम शुरू कराया है। लीकेज ढूंढने के लिए रिमोट आपरेटेड मशीनरी पानी में भेजी जा रही है। इस मशीनरी को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए शटडाउन लिया जा रहा है यानी इस दौरान तिघरा से पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। आगे भी मरम्मत का कार्य चलने पर शटडाउन लेने होंगे। इसको देखते हुए निगम के जलसंसाधन विभाग के प्रयास हैं कि अधिकतर मरम्मत कार्य रात के समय कराए जाएं।
तिघरा जलाशय में हुए वर्षों पुराने लीकेज की खोज से लेकर मरम्मत तक के कार्य के दौरान जलसंसाधन विभाग अलग-अलग दिनों में चार बार शटडाउन लेगा पड़ेगा यानी इस दौरान बांध से शहर में होने वाली पानी की आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इनमें से दो शटडाउन पांच-पांच घंटों के होंगे, क्योंकि इस दौरान गोताखोर लीकेज की मरम्मत का कार्य करेंगे और उनकी सुरक्षा को देखते हुए आपूर्ति बंद रखी जाएगी। यदि मरम्मत कार्य के दौरान आपूर्ति की जाती है, तो पानी के बहाव के साथ गोताखोर स्लूज में फंस जाएंगे और उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। गर्मी के मौसम में शटडाउन लेने के कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि पूरे शहर में टैंकरों और बोरिंग के माध्यम से आपूर्ति करना संभव नहीं है। पहला शटडाउन आगामी 24 फरवरी को सात घंटे के लिए किया जाएगा। शहर में गर्मी के मौसम में आपूर्ति बाधित होने के कारण भयंकर किल्लत पैदा हो जाएगी। निगम कमिश्नर किशोर कान्याल ने कहा है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए हमारी प्लानिंग है कि अधिकतर कार्य रात के समय करा लिया जाए, क्योंकि तिघरा से सुबह के समय पानी लिया जाता है जिसे प्लांटों तक पहुंचने में 12 से 15 घंटे का समय लगता है। ऐसे में रात के समय काम कराने के बाद में सुबह पानी की आपूर्ति लेना संभव होगा। इसके बाद भी दिन में भी 11 से 7 बजे तक शटरडाउन कर पेयजल आपूर्ति रोकी जाएगी जिससे लोगों को थोडी परेशानी हो सकती है लेकिन गर्मियों से पहले तिघरा जलाशय में मरम्मत का कार्य जरूरी है। इस लिए प्राथमिकता के साथ यह कार्य कराया जाएगा।