राजगीर की मौत पर ठेकेदार और भवन स्वामी पर पुलिस ने देर रात दर्ज की एफ आई आर, परिजनों ने देर रात माधव नगर चौराहे पर किया था चक्का जाम

ग्वालियर, ग्वालियर के झांसी रोड थाना इलाके के माधव नगर क्षेत्र में भवन निर्माण में लगे एक राजगीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने और परिजनों द्वारा भवन ठेकेदार और भवन स्वामी पर गंभीर आरोप लगाए जाने और मृतक के शव को माधव नगर चौराहे पर रखकर चक्काजाम करने के बाद पुलिस ने देर रात ठेकेदार और भवन स्वामी पर एफ आई आर दर्ज की है.
ग्वालियर के झांसी रोड थाना इलाके के माधव नगर क्षेत्र में भवन निर्माण में लगे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है जिसके बाद भवन ठेकेदार द्वारा मृत व्यक्ति के शव को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित करते ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया जिसके बाद इस पूरे मामले में मृतक की पत्नी और बच्ची ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं मृतक की बच्ची पूनम सोलंकी ने बताया कि सुबह के समय ठेकेदार महेंद्र मौर्य जबरन उनके पिता राकेश सोलंकी को अपने साथ लेकर गया था और बाद में घर आकर ठेकेदार ने बताया कि पिताजी गिर पड़ी हैं और झूठ बोलकर ठेकेदार बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पता चला कि राकेश सोलंकी की मौत हो चुकी है मृतक के परिजनों ने इस मामले में झांसी रोड थाना पहुंचकर पुलिस से ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की थी मृतक राकेश सोलंकी शिंदे की छावनी के छप्पर वाला पुल इलाके का रहने वाला था और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से आहट लोगों ने पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर माधव नगर चौराहे पर मृतक के शव को रखकर चक्काजाम भी किया गया जिसके बाद पुलिस ने ठेकेदार महेंद्र मौर्य और भवन स्वामी सुरेश जयसवाल पर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.