मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हजीरा बिरला नगर से शुरू की पदयात्रा, देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और जेसी मिल मजदूरों की समस्याओं को लेकर किया जा रहा आंदोलन

ग्वालियर.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा देश में लगातार बढ़ रही महंगाई बेरोजगारी और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ग्वालियर में आज से पदयात्रा शुरू की गई है माकपा नेताओं द्वारा हजीरा क्षेत्र के जेसी मिल बिरला नगर इलाके में जिला सचिव रामविलास गोस्वामी के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकाली गई जहां माकपा नेताओं ने भाजपा और कांग्रेस पर यात्राओं के नाम पर नौटंकी करने का आरोप भी लगाया इसके साथ ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने मांग की है की जेसी मिल के मजदूरों का 30 साल से लंबित भुगतान जल्द से जल्द किया जाए और उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण हो इसके साथ ही कम्युनिस्ट नेताओं द्वारा ग्वालियर में बंद पड़ी फैक्ट्रियों के स्थान पर नई फैक्ट्रियां शुरू करने की मांग भी की गई है कमलेश नेता रामविलास गोस्वामी ने बताया कि सरकार के खिलाफ 28 फरवरी को ग्वालियर का जीरा चौराहे पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विशाल आम सभा का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के सहभागी होने की अपील भी कम्युनिस्ट नेताओं ने की है.