सूने घर को निशाना बनाकर उड़ाई लाइसेंसी बंदूक, गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी का मामला

ग्वालियर.
ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में एक घर से लाइसेंसी बंदूक चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है पुलिस ने लाइसेंस धारक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फरियादी द्वारा इस मामले में एक संदिग्ध का नाम दी पुलिस को बताया गया है इस आधार पर पुलिस अब संदिग्ध युवक की तलाश में भी जुटी है.
गोले का मंदिर थाना पहुंचे नारायण विहार कॉलोनी निवासी संतोष सिंह कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि विगत 18 फरवरी को वे अपने परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे और रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक घर खाली था इस बीच तूने घर का लाभ उठाकर उनके घर में रखी 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक चोरी हुई है फरियादी संतोष सिंह कुशवाह ने इस सनसनीखेज चोरी के मामले में पड़ोस में ही रहने वाले अजय सिंह भदोरिया पर चोरी का शक भी जाहिर किया है इस आधार पर गोले का मंदिर थाना पुलिस इस पूरे मामले में डाल विवेचना में जुटी हुई है और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.