क्राईम ब्रांच ने देर रात एजी पुल के पास से दबोचा शातिर गांजा तस्कर

ग्वालियर। ग्वालियर क्राईम ब्रांच ने देर रात एक शातिर गांजा तस्कर को दबोच कर उसके कब्जे से एक लाख तीस हजार रूपए कीमत का साढे छह किलो गांजा बरामद किया है पकडा गया आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जीते कंपू थाना इलाके का रहने वाला है और पहले भी उस पर गांजा तस्करी के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है साथ ही दक्षिण भारत में भी आरोपी गांजा तस्करी के मामले में बंद हो चुका है एडिशनल एसपी क्राईम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गांजा तस्करी के लिए एक आरोपी यूनिवर्सिटी के एजी पुल के पास पहुंचने वाला है जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से एक लाख तीस हजार रूपए का गांजा बरामद किया गया है पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे इस पूरे गोरखधंधे में उसका साथ देने वाले आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।