कक्षा नौवीं के छात्र को परीक्षा देने से रोका तो परिजनों ने स्कूल पर किया हंगामा, स्कूल प्रबंधन और सुरक्षा गार्डों पर लगाया अभद्रता का आरोप

ग्वालियर.
ग्वालियर के भिंड रोड पर पिंटू पार्क के पास बने एक स्कूल में कक्षा नौवीं के छात्र को जबरन पेपर देने से रोकने पर जब छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे तो स्कूल के सुरक्षा गार्डों द्वारा परिजनों और छात्र को स्कूल में प्रवेश करने से मना कर दिया गया जिसके बाद यहां काफी हंगामा भी देखने को मिला छात्र नैतिक तोमर के परिजनों का कहना है कि स्कूल संचालक द्वारा छात्र से जबरन एक फार्म बनवा कर एप्लीकेशन बनवाई गई थी जिसमें लिखवाया गया की मैं अपनी मर्जी से इस स्कूल में पढ़ाई नहीं करना चाहता हूं और अपना ट्रांसफर अन्य स्कूल में कराना चाहता हूं जब एप्लीकेशन लेकर छात्र नैतिक घर लौटा तो परिजन भी उस पर नाराज हुए और उसके परिजनों ने एप्लीकेशन पर दस्तखत करने से इंकार कर दिया तो स्कूल संचालक द्वारा हाफ इयरली एग्जाम में बैठने से नैतिक तोमर को मना कर दिया गया आज उसके परिजन जब छात्र के साथ स्कूल पहुंचे तो ना तो छात्र को परीक्षा देने के लिए स्कूल में प्रवेश करने दिया गया और ना ही परिजनों से मिलने स्कूल स्टाफ का कोई व्यक्ति बाहर निकल कर आया इतना ही नहीं स्कूल के गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने भी परिजनों को स्कूल में प्रवेश करने से मना कर दिया गया और जब मीडिया ने इस बात की रिकॉर्डिंग करना चाहिए तो स्कूल गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्डन द्वारा मीडिया से भी बदतमीजी की गई बाद में परिजनों की सूचना पर डायल हंड्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन से पुलिस द्वारा जानकारी ली जा रही है छात्र नैतिक तोमर के परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि या तो स्कूल छोड़ने के लिए रजामंद हो और एप्लीकेशन पर साइन करें सभी बच्चे को परीक्षा में बैठने दिया जाएगा. छात्र के परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर और सुरक्षा गार्डों पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है