स्कूल बस पलटने से बच्चे घायल, नर्सिंग छात्रा ने बुधवार सुबह तोडा दम, एएनएम की परीक्षा देकर लौट रही थी नर्सिंग छात्रा

ग्वालियर.
शहर में कैंसर पहाड़ी से उतर रही पल्स वैली स्कूल की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7721 अनियंत्रित होकर मांढरे की माता मंदिर के पास पलट गई। बस में सवार स्कूली छात्र राघव गर्ग, जिनिषा चौपड़ा, तनव चौपड़ा, दित्या घायल हुई हैं। जिनिषा के दोनों हाथ में चोट है, जबकि कई बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं। घायल बच्चों को परिवार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
एएनएम की परीक्षा देकर कैंसर हास्पिटल से पैदल लौट रही छात्रा नेहा पत्नी मानवेंद्र निवासी मथुरा (उप्र) पर बस आकर गिरी। इससे उसका दायां पैर घुटने से टूट गया और बच्चे दानी फटने से गर्भ में पल रहा आठ माह के शिशु की मौत हो गई। गंभीर अवस्था में नेहा को परिवार हास्पिटल से जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया। यहां डाक्टरों ने छात्रा का आपरेशन कर बच्चेदानी व मृत शिशु को निकाला। नेहा की हालत अभी चिंताजनक थी, लेकिन बुधवार सुबह उसने दम तोड दिया।इधर बस पलटने के बाद चालक गायब हो गया, जबकि क्लीनर व अन्य राहगीरों ने बस के पीछे के हिस्से के कांच तोड़कर बस के अंदर फसे बच्चों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। छात्रा को बस के नीचे से निकालने के लिए राहगीरों ने बस को उठाया था। बस में सवार स्कूली छात्रों का कहना है कि यह हादसा सामने से आ रहे वाहन को बचाने के लिए चालक ने बस को मंदिर की ओर मोड़ दिया, जिससे मंदिर से सटे पहाड़ पर बस चढ़ी और पलट गई। हादसा मंगलवार की दोपहर तकरीबन सवा बजे हुआ। बस में कक्षा एक से नौवीं तक के करीब 40 विद्यार्थी सवार थे। बस पलटने से चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बस पलटने की सूचना पर बच्चों के अभिभावक, आसपास के थानों का बल, एएसपी राजेश दंडोतिया, क्षेत्रीय विधायक सतीश सिकरवार व कांग्रेस नेता सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे।