महिला की प्रताड़ना से तंग आकर हजीरा में युवक ने लगाई थी फांसी, पुलिस ने मर्ग जांच के बाद किया मामला दर्ज
February 22, 2023

ग्वालियर, ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार कॉलोनी में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद एक महिला पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी है. हजीरा थाना पुलिस के अनुसार राधा कॉलोनी निवासी रिंकू उर्फ छोटू जाटव जो कि राजगीर का काम करता था 24 जनवरी 2023 को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान पता लगा कि युवक का रीना जाटव नाम की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था इस बीच महिला द्वारा रिंकू जाटव को ब्लैकमेल भी किया जा रहा था और उसने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसकी जांच के बाद पुलिस ने महिला पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.