Now Reading
एएसआई के घर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा

एएसआई के घर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर : दिल्ली गए एक असिस्टेंट सब इंस्पेकटर के घर चोरी करने वाले दो चोरों को जनकगंज थाना पुलिस ने दबोचा है। पकड़े गए चोरों से पुलिस ने चोरी किए गए जेवर व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ करने में जुट गई है। जिस दिन पुलिसकर्मी के घर चोरी हुई थी, उसी दिन उसने दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

जनकगंज थाना पुलिस के अनुसार डेढ़ माह पूर्व डिस्पेंसरी के पास रहने वाले अंकित पुत्र अमर सिंह के घर में चोरों ने सोने-चांदी के जेवर के साथ ही नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अमर सिंह पुलिस में दारोगा के पद पर थे और जिस समय चोरी हुई उनका दिल्ली में उपचार चल रहा था और पूरा परिवार दिल्ली था। सूना घर देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई थी। लेकिन चोरों का पता नहीं लगा तो एएसआई विजय सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र शर्मा, आरक्षक इंद्रप्रकाश शर्मा, महेन्द्र और बालेन्दू शर्मा को चोरों की तलाश में लगाया। पुलिस टीम ने जांच की और एक टीम को घटना स्थल व अन्य स्थानों के फुटेज लेने के लिए लगाया तो दो संदेही फुटेज में नजर आए, लेकिन फुटेज धुंधले होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने हुलिया और कपड़ों के आधार पर करीब एक सैकड़ा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज देखते हुए हजीरा पहुंचे तब संदेहियों के फुटेज साफ मिले और उनकी पहचान की तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला सोनू राठौर निवासी सुभाष नगर और आनंद शर्मा निवासी चार शहर का नाका है।

तीन दिन की घेराबंदी के बाद लगे हाथ

पहचान होने के बाद पुलिस ने तीन दिन तक उनकी घेराबंदी की, तब चोर पुलिस के हाथ आए। पूछताछ की तो पहले वह इधर-उधर की कहकर टहलाते रहे और जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद पुलिसकर्मी के घर से चोरी जेवरात बरामद करने के साथ ही अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करना शुरू कर दिया है।

इंटरस्टेट गैंग के सदस्य
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए चोर काफी शातिर हैं और ग्वालियर के साथ ही जयपुर, गुजरात में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद कुछ अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से करीब तीन लाख रुपए का माल बरामद किया है।

पुलिस का कहना
जनकगंज पुलिस का कहना है कि बीते दिनों मृतक दरोगा के सूर्यगढ़ पर चोरी की बारात करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों से घर से चोरी गए सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी बरामद की है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top