गांजा तस्करी करते यूनिवर्सिटी थाने के आरक्षक को एक अन्य आरोपी के साथ पुलिस ने दबोचा, 15 किलो गांजे के साथ एक कार बरामद

ग्वालियर.
ग्वालियर झांसी हाइवे सिंध नदी पुल के पास देर रात पुलिस ने दो युवकों को 15 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। इनमें से एक युवक आरक्षक है जो ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी की एक कार क्रमांक एमपी 04 सीएम 6651 से कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं। ग्वालियर क्राइम ब्रांच और डबरा शहर थाना पुलिस सिंध नदी पुल के समीप पहुंची, जहां पर उन्हें इस नंबर की गाड़ी जाते हुए दिखाई दी। पुलिस ने रोका और उसमें सवार दो लोगों की चेकिंग की तो कार में 15 किलो गांजा मिला। पुलिस दोनों युवकों को पकड़ लिया, साथ ही उनसे नाम पूछा तो उन्होंने आकाश धाकड़ और दीप धाकड़ निवासी भानगढ़ बताया। सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आकाश धाकड़ आरक्षक पद के रूप में विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ है। थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया दोनों से पूछताछ की जा रही है कि वे यह कारोबार कब से कर रहे हैं।पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह माल दतिया किसी को बेचने की फिराक में थे। सिपाही को एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल भेज दिया गया है। पड़ताल में सामने आया है वह करीब एक साल से उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर रहा था। इस मामले में उस पर विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी है। उसे बर्खास्त किया जाएगा।