मोटर साईकिल से गांजा तस्करी करने आ रहे तस्कर को पार्वती नदी के पास से क्राईम ब्रांच ने दबोचा पकड़े गए आरोपी के कब्जे से साढे तीन किलो गांजा बरामद

पुलिस द्वारा आरोपी से की जा रही पूछताछ
ग्वालियर।
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राईम ब्रांच व थाना मोहना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कार्रवाई में पुलिस ने मोटर सायकिल सवार एक तस्कर के पास से साढ़े तीन किलो गांजा बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है पकडा गया आरोपी शिवपुरी जिले का रहने वाला था और यहां गांजा सप्लाई के लिए आया था औश्र उसके पास से साठ हजार रूपए कीमत का गांजा बरामद किया गया है। एडिशनल एसपी क्राईम राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शवपुरी की तरफ से एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल लिए हुए एक तस्कर गांजा बेचने के लिए ग्वालियर की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर पार्वती नदी के पुल के पास वाहन चेकिंग प्रारम्भ की गई। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल लिये हुए एक व्यक्ति आता दिखा। मोटर सायकिल चालक द्वारा पुलिस चैकिंग को देखकर मोटर सायकिल को वापस लौटाकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन चैकिंग कर रहे पुलिस जवानों द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति द्वारा स्वयं को ग्राम निरमानी थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से 350 रूपये नगद तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल मिला। संदेही के पीठ पर टंगे काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर उसके अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में गांजा रखा हुआ पाया गया, तौल करने पर एक प्लास्टिक की थैली में 03 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 52,500/- रूपये तथा मोटर सायकिल को विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी पर एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर से गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।