दस रूपए के लेनदेन के विवाद में युवक के सिर ईंट मारकर हत्या, आरोपी फरार सिरोल थाना क्षेत्र के हरदौल गार्डन के पास हुई हत्या, इलाके में तनाव

ग्वालियर।
सिरोल इलाके में रविवार रात को एक युवक की हत्या हो गई। युवक अपने पड़ोसियों के साथ जुआ खेल रहा था। इसी दौरान रुपयों के लेनदेन पर विवाद हुआ, जिसमें युवक के सिर में ईंट मारकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने हत्या कर दी। विवाद की वजह महज 10 रुपये का लेनदेन बताया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है पुलिस ने इस मामले में मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
सिरोल थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि सिरोल रोड स्थित हरदौल गार्डन के पास रहने वाला बंटी जाटव पड़ोस में रहने वाले पवन जाटव के साथ जुआ खेल रहा था। कुछ अन्य युवक भी यहां बैठे हुए थे। हार-जीत का दांव लगाते समय लेनदेन पर विवाद हो गया। तभी दोनों में मारपीट हुई। पवन ने बंटी जाटव के सिर में ईंट दे मारी। एक के बाद एक उसने कई बार वार किए। जिससे बंटी की मौत हो गई। इसके बाद पवन भाग गया। यहां मौजूद अन्य लोग उसके घर पहुंचे और स्वजनों को सूचना दी। सिरोल थाने से फोर्स यहां पहुंची। आरोपित घर से गायब मिला है। यह भी पता लगा है कि वह नशेड़ी है।