Now Reading
मछली पालन केन्द्र खोलने लोन दिलाने का झांसा देकर धोकाधडी ग्वालियर पुलिस भोपाल से रिमांड पर लेकर आई आरोपी को , पूछताछ जारी

मछली पालन केन्द्र खोलने लोन दिलाने का झांसा देकर धोकाधडी ग्वालियर पुलिस भोपाल से रिमांड पर लेकर आई आरोपी को , पूछताछ जारी

ग्वालियर।
मछली पालन केंद्र खोलने के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर ग्वालियर शहर के एक व्यापारी से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को ग्वालियर पुलिस भोपाल से रिमांड पर लेकर आई है पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ शुरू की गई है इस बीच आरोपी की झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई खाने वाले फरियादी भी पुलिस के पास पहुंचने लगे हैं इस आधार पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर आरोपी द्वारा जिले में अंजाम दी गई धोखाधड़ी की वारदातों की जानकारी निकालना शुरू कर दी है.
ग्वालियर एसएसपी अमित सांगी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जनक गंज इलाके में रहने वाले एक फरियादी ने शिकायत की थी कि उसे मछली पालन केंद्र खिलाने के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर उसके साथ लाखों की धोखाधड़ी की गई है पुलिस इस मामले में लगातार जांच पड़ताल कर रही थी इस बीच पुलिस को पता लगा की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस द्वारा भी इसी तरह के मामले में पकड़ा गया है इस आधार पर पुलिस की एक टीम भोपाल गई और आरोपी को रिमांड पर लिया है आरोपी ग्वालियर के साथ ही बैतूल सीहोर भोपाल सहित अन्य स्थानों पर भी इस तरह की वारदातें अंजाम कर चुका है आरोपी द्वारा लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने के लिए एक फर्जी ऐप कंपनी भी बनाई गई थी पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ा गया है तब डबरा सहित कुछ अन्य क्षेत्र के लोगों ने भी आरोपी द्वारा उनके साथ मछली पालन केंद्र खोलने के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है इस आधार पर पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस को आरोपी के खाते से करोड़ों रुपए की ट्रांजैक्शन के हिसाब किताब भी मिले हैं पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने धोखाधड़ी की रकम को कहां पाया है जिससे रकम बरामद की जा सके.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top