यादव समाज संगठन ने अहीर रेजीमेंट की मांग की तेज, परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में ग्वालियर से भोपाल के निकली रैली

भोपाल में राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन, यदुवंश महासभा के अध्यक्ष रूपेश यादव के नेतृत्व में चल रहा अांदोलन
ग्वालियर। यादव समाज संगठन द्वारा एक बार फिर से अहीर रेजीमेंट की मांग तेज करना शुरू कर दी है इसी तारतम्य में आज कारगिल परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में ग्वालियर से भोपाल तक वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है जो कि ग्वालियर के हुरावली स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई और विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए भोपाल पहुंचेगी जहां यादव समाज के लोगों द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सैना में अहीर रैजीमेंट की स्थापना कराना इस रैली का मकसद है और यादव समाज की जनजागृति के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है ताकि यादव समाज जन जागृत होकर एकत्रित हो सके और सेना में अहीर रैजीमेंट की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कराया जा सके।