वीर छत्रपति शिवाजी की जयंती पर निकाली वाहन रैली, शिवाजी उद्यान में मराठा समाज ने महाराज शिवाजी को किया नमन

ग्वालियर.
राष्ट्र के गौरव का प्रतीक वीर छत्रपति शिवाजी की जयंती नगर में मराठी समाज सहित सभी वर्गों द्वारा धूमधाम के साथ रविवार को मनाई जा रही है। शिवाजी जयंती पर नगर में सुबह साढ़े दस बजे महाराज बाड़े पर वाहन रैली निकाली गई। वही दोपहर बाद महाराज बाड़े से वीर शिवाजी का आकर्षण चल समारोह निकाला जायेगा। चल समारोह में मराठी समाज के लोग शामिल होंगे। चल समारोह में महिलायें भी शामिल होंगीं। इसके साथ ही हिमस ने वीर शिवाजी पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया है।
शिवाजी जयंती पर महाराज बाड़े से वाहन रैली सुबह 10:30 बजे प्रारंभ हुई यह रैली सराफा बाजार, राममंदिर, जयेंद्रगंज होते हुये सिटी सेंटर स्थित वीर शिवाजी की प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त हुई । जहां सर्व समाज के लोग वीर शिवाजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे. तो वहीं मराठी भाषी समाज संघ द्वारा शिवाजी महाराज का चल समारोह रविवार को ही दोपहर तीन बजे शुरु होगा। जो कि विभिन्न मार्गों से होता हुआ। सिटी सेंटर पर स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त होगा। चल समारोह में मराठी समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा के साथ शामिल होंगे। इसके साथ ही शिवाजी महाराज की आकर्षण झांकी रहेगीं।
शिवाजी जयंती पर विचार गोष्ठी
अखिल भारत हिंदू महासभा जिला ग्वालियर द्वारा छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर हिंदू महासभा भवन दौलत गंज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया है।