घर से गायब हुई बच्चियां रिश्तेदार के घर मिली, ऑटो चालक ने लगाई फांसी

ग्वालियर.
ग्वालियर के मोहना इलाके में रहने वाली दो बालिकाएं अचानक लापता हो गईं। उनके स्वजन ने अपहरण की आशंका जताई, जब पुलिस को एक साथ दोनों बालिकाओं के गायब होने की खबर मिली तो अधिकारी भी परेशान हो गए, क्योंकि कुछ दिन पहले ही करहिया क्षेत्र में इसी तरह बालिका लापता हुई थी और उसके साथ दुष्कर्म व हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात हो गई। इसलिए पुलिस भी ढूंढने में लग गई। दोनों बालिकाएं एक रिश्तेदार के घर मिल गई, यह दोनों बिना बताए घर से आ गई थी। एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि मोहना में कच्चे घर बनाकर रहने वाले कुछ लोग थाने आए थे। इन लोगों ने बताया कि दो बच्चियां एक साथ लापता हो गई हैं। एक की उम्र छह वर्ष और दूसरी बच्ची की उम्र सात वर्ष है।
आटो चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उपनगर ग्वालियर में रहने वाले एक आटो चालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में पता लगा है कि वह कुछ दिनों से परेशान था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। उपनगर ग्वालियर स्थित जगनापुर का रहने वाला नदीम पुत्र रफीक खान पेशे से आटो चालक है। वह बीते रोज काम से घर लौटा, इसके बाद अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब मकान मालिक की नजर पड़ी तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस यहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।
पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर
महाराजपुरा पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा है। उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। उससे अभी और पूछताछ चल रही है, क्योंकि आशंका है उससे और भी वारदात खुल सकती हैं। वह बाइक चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में इसे बेचता था। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि महाराजपुरा स्थित भांडेरी गांव में बाइक चोरी करने वाले चोर के होने की सूचना मिली थी। सूचना थी कि वह यहां चोरी की बाइक बेचने के लिए आया है। जब टीम को यहां भेजा गया तो चोर को पकड़ लिया गया। पकड़े गए चोर का नाम सौरभ पुत्र शैलेंद्र राजावत है। वह भिंड का रहने वाला है और कई दिनों से वाहन चोरी कर रहा है।