रमौआ डेम में डूबे युवक को दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर, नशे में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबकर हुई थी युवक की मौत

ग्वालियर।
ग्वालियर के रमौआ बांध में डूबने से युवक की मौत हो गई। वह अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था। इन लोगों ने पहले शराब पार्टी की, इसके बाद तीनों नहाने के लिए पानी में उतर गए। तभी उसका पैर फिसल गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। लेकिन मृतक के स्वजनों ने इस मामले में संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
सिरोल थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि मुरार स्थित निबुआपुरा इलाके का रहने वाला दीपक जाटव उम्र 20 वर्ष बीते रोज अपने दोस्त अजीत यादव और फारुख खान के साथ पिकनिक मनाने के लिए रमौआ बांध पर गया था। यहां यह लोग पानी में नहाने के लिए उतर गए। इसके बाद दीपक पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। दोस्तों से जब पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि तीनों ने पहले शराब पार्टी की थी। इसके बाद नहाने के लिए पानी में उतर गए। दीपक गहरे पानी में चला गया, इसलिए डूब गया। उसे बचाने की भी कोशिश की काफी कोशिश की गई थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना पर यहां गोताखोरों के साथ पहुंचे। शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। मृतक के परिजनों को इस घटना में संदेह है, यह लोग आक्रोशित भी हो रहे थे। जिन्हें समझाकर शांत करा दिया गया है। घटना की पड़ताल की जा रही है, जिससे सच पता चल सके।