मंदिर ले जाने के बहाने 19 वर्षीय युवती से सिंध नदी के जंगल में दुष्कर्म, आरोपी घर से फरार मिला

ग्वालियर.
ग्वालियर के पिछोर इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ मंदिर जाने के बहाने सिंध नदी के जंगल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी उसके गांव का ही रहने वाला है। युवती गांव से बाहर जा रही थी सभी आरोपी युवक ने युवती को मंदिर ले जाने का झांसा देकर जंगल में ले जाकर उसके साथ यह गलत काम किया युवती को उसने जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट भी की। युवती पहले तो चुप रही फिर उसने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी, इसके बाद इस मामले में उसकी मां ने पिछोर थाने लेकर पहुंची जहां पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। देर रात पुलिस आरोपी के घर भी पहुंची लेकिन वह घर से गायब मिला है, पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 वर्षीय युवती बाबूपुर गांव में रहती है। इसी गांव में रहने वाला बृजेश बघेल कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। बाबूपुर गांव से सिंध नदी गुजर रही है। तभी आरोपी युवक उसको रास्ते में मिल गया और उसे मंदिर में दर्शन कराने का झांसा दिया मंदिर में दर्शन के बाद जब युवती वापस लौटी तो उसी के गांव में रहने वाले आरोपी ब्रजेश बघेल ने उसे पकड़ लिया। उसे खींचकर झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब युवती ने शिकायत करने की बात कही तो उसके साथ मारपीट भी कर दी और बोला कि अगर किसी से कुछ भी कहा तो उसे जान से मार डालेगा। युवती अपने घर पहुंची और उसने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसकी मां युवती को लेकर थाने पहुंची, पिछोर थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है। पिछोर थाना प्रभारी केडी सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपी की तलाश में घर पहुंचे थे लेकिन वह गायब मिला है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी पर दुष्कर्म की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.