Now Reading
शासकीय चिकित्सकों की हडताल खत्मः सुबह अस्पतालों में रहा सन्नाटा, हडताल खत्म होने पर मरीजों ने ली राहत की सांस

शासकीय चिकित्सकों की हडताल खत्मः सुबह अस्पतालों में रहा सन्नाटा, हडताल खत्म होने पर मरीजों ने ली राहत की सांस

ग्वालियर। मप्र चिकित्सक महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के डाक्टरों द्वारा की जा रही हड़ताल स्‍थगित हो गई। चिकित्‍सा महासंघ के पदाधिकारियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद हड़ताल स्‍थगित करने का ऐलान किया। इससे पहले चिकित्‍सा महासंघ की बैठक में हाईपावर कमेटी बनाने पर सहमति बनाई गई है आपको बता दें कि आज सुबह डाक्‍टरो की हड़ताल की वजह से शासकीय अस्‍पतालों में सन्‍नाटा पसरा नजर आया। सुबह नौ बजे ओपीडी शुरू होती है, लेकिन अस्‍पतालों में डाक्‍टरों के चेंबर खाली नजर आए। ग्वालियर के जेएएच मुरार चिकित्सालय और अन्य सिविल अस्पतालों में भी सुबह हडताल का असर देखने को मिला लेकिन अब हडताल खत्म होने के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली है। तो वहीं हडताल में शामिल चिकित्सकों का कहना है कि अभी सरकार को आश्वासन पर हडताल खत्म की गई है आगे संगठन जो निर्णय लेगा उसके अनुसार रणनीति तय की जाएगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top