महिला से दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी, डायग्नोस्टिक सेंटर में युवती से कर्मचारी ने की छेड़छाड़

ग्वालियर. ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके में देर रात एक विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक पर दुष्कर्म और मारपीट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. तो वही मुरार थाने इलाके में स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक पर अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की है.
जानकारी के अनुसार महाराजपुरा थाना इलाके के डीडी नगर रहने वाली महिला को बहला-फुसलाकर उसके पड़ोस में रहने वाले सूरज बाल्मीकि नाम के युवक द्वारा महिला के साथ पिछले 2 सालों में कई बार गलत काम किया गया और परेशान महिला ने मामले की शिकायत महाराजपुर थाने में जाकर की है जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.
साथी कर्मचारी कर रहा युवती को परेशान
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ उसके साथ ही कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है ऐसे में पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है पीड़िता ने मुरार थाने पहुंचकर बताया कि वह जैन डायग्नोस्टिक सेंटर में कार्यरत है और यहां कर्मचारी जितेंद्र यादव द्वारा 11 फरवरी की शाम उसके साथ छेड़छाड़ की और जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी भी दी है ऐसे में यूपी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.