विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे युवक ने नशे मैं धुत होकर की फायरिंग, सड़क पर अंडा बेच रहे युवक को लगी गोली, पुलिस ने आरोपी दबोचा

ग्वालियर
शादी समारोह में एक बार फिर गोली चल गई। शादी समारोह में युवक द्वारा चलाई गई गोली अंडे का ठेला लगाने वाले युवक को लगी है। यह घटना गोला का मंदिर इलाके में सोमवार रात को घटी है। गोली लगने से युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर फायरिंग करने वाले आरोपी को भी दबोच लिया है जिस ने बताया है कि नशे की हालत में उसने फायरिंग की थी इस आधार पर पुलिस द्वारा उसके लाइसेंसी हथियार को बरामद कर लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई की जा रही है.
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वेलकम गार्डन के पास मुकेश बाथम नाम का युवक अंडे का ठेला लगाता है। वह गोला का मंदिर इलाके का ही रहने वाला है। सोमवार रात को वह ठेले पर अंडे की डिश बना रहा था। उसके ठेले पर कुछ ग्राहक भी खड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक कहीं गोली चली, गोली अचानक से आकर उसे लगी। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। इसके बाद आसपास मौजूद लोग बुरी तरह घबरा गए। तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो फायरिंग करने वाले आरोपी का भी पुलिस को सुराग मिल गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उस पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है.