सीटी स्कैन सेंटर के कैश काउंटर से लाखों की रकम गायब डॉक्टर की शिकायत पर हुई चोरी की एफ आई आर

ग्वालियर, ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बाई कॉलोनी में बने एक सीटी स्कैन सेंटर के कैश काउंटर से नगदी गायब होने का मामला सामने आया है इस मामले में पुलिस ने सिटी स्कैन सेंटर के संचालक डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
दरअसल पड़ाव थाने पहुंचे डॉ अनूप कुमार आर्य ने पुलिस को जानकारी दी कि लक्ष्मी बाई कॉलोनी में उनका सीटी स्कैन सेंटर क्लीनिक है गत रोज सेंटर के कैश काउंटर से किसी युवक द्वारा ₹220000 निकाल लिए गए शाम को जब उन्होंने कैश काउंटर से रकम गायब दिखी तो यहां कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई लेकिन गायब रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है ऐसे में डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है जिसके लिए सीटी स्कैन सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं जिससे आरोपी को जल्द से जल्द पहचान कर तलाशा जा सके.