पुलवामा में शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देशभक्ति के तरानो से गूंज उठा महाराज

ग्वालियर.
पुलवामा बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये आज ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस से पहले तिरंगा यात्रा भी निकाली गई और बलिदानी जवानों के परिवारों का सम्मान भी किया गया इस दौरान शहर के कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी पुलिस एनसीसी और सीआरपीएफ बल के अधिकारियों द्वारा भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था व वंदे मातरम सेना द्वारा नगर निगम के सहयोदग से संयुक्त रूप से पुलवामा के बलिदानियों के शौर्य का स्मरण करने के लिये ग्वालियर के महाराज बाड़े पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. गरिमापूर्ण कार्यक्रम में पुलवामा एवं सीआरपीएफ के अन्य अभियानों में बलिदान देने वाले जवानों के परिवारजनों का सम्मान किया जाएगा। और सांध्य कालीन बेला में सांस्कृतिक देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था के संरक्षक विहिबल सेंगर ने बताया कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें शहर की कई सामाजिक संस्थाओं और पुलिस प्रशासन द्वारा भी शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है उन्होंने शहर वासियों से भी अपील की कि कारगिल और पुलवामा के शहीदों की याद में लोग अपने घरों पर भी दीपक जलाएं और देश के लिए मर मिटने वालों को याद करें.