निगम जनसुनवाई से अधिकारी नदारद मिले तो कांग्रेस नेताओं ने किया हंगामा, जनसुनवाई कक्ष में दिया धरना

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहुंचे थे प्रदेश सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता
ग्वालियर.
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर नगर निगम की जनसुनवाई में पहुंचे कांग्रेस नेताओं को जब निगम की जनसुनवाई से निगम के आला अधिकारी नदारद दिखे तो नाराज कांग्रेस नेताओं ने जनसुनवाई के दौरान हंगामा करते हुए धरना शुरू कर दिया इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. दरअसल ग्वालियर विधानसभा में पानी सीवर गंदे पेयजल की आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता गण और स्थानीय लोग जनसुनवाई में पहुंचे थे जहां अधिकारी नदारद दिखे तो कांग्रेस नेता ने नाराज होकर जनसुनवाई कक्ष में ही धरना शुरू कर दिया गया उनका आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी भाजपा के झंडे के बैनर तले विकास यात्राओं में जुटे हुए हैं और जनसुनवाई में आम आदमी की कोई समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है ग्वालियर विधानसभा के कई इलाकों में नियमित रूप से पेयजल रूप की आपूर्ति नहीं हो रही है साथ ही कई इलाकों में गंदा पानी भी नलों से आ रहा है इतना ही नहीं शहर में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई हैं और नगर निगम के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.