कारोबारी की सिर पर हथोड़ा मार कर बेरहमी से हत्या, दुकान में मिला खून से लथपथ शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

ग्वालियर, ग्वालियर में एक लोहा कारोबारी की उसी की दुकान में देर रात सिर पर हथोड़ा पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी गई देर रात तक व्यापारी जब घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजन उसे तलाशते हुए जब दुकान पर पहुंचे तो वहां व्यापारी का खून से लथपथ सब मिला है जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है व्यापारी के सिर पर कई गंभीर निशान मिले हैं जो कि किसी वजनदार चीज से हमला करने के हैं मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और आला अधिकारी फ़िलहाल विवेचना में जुटे हुए हैं.
ग्वालियर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग नंबर 6 पर व्यापारी का शव उनकी ही दुकान में मिला है जिसकी शिनाख्त 35 वर्षीय सूरज पुत्र खच्चूराम जाटव निवासी नाका चंद्रवदनी के रूप में हुई है। वे लोहे के टैंक बनाने का कारोबार करते थे। सूरज रात को जब घर नहीं पहुंचे, तो सुबह तलाशते हुए परिजन दुकान पर पहुंचे। हत्या सिर और मुंह पर हथौड़ा मारकर की गई है। पुलिस पता लगा रही है कि रात को कब तक कर्मचारी दुकान पर थे और यह घटना किस समय की है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौजूद हैं और हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटे हुए हैं.
आए दिन अक्सर रात में दुकान में रुक जाता था व्यापारी
बताया गया है कि व्यापारी आए दिन काम अधिक होने पर रात के समय दुकान में रुक जाता था इसलिए देर रात तक जब व्यापारी सूरज घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने ज्यादा चिंता नहीं की लेकिन सुबह तक व्यापारी के घर न पहुंचने पर उनकी तलाश शुरू हुई और सुबह दुकान में उनका शव खून से लथपथ है मिला है.
परिजन नहीं दे पा रहे अभी कोई भी जानकारी
हत्या के इस सनसनीखेज मामले में मृतक व्यापारी के परिजन भी अभी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे रहे हो पा रहे हैं और ना ही उन्होंने किसी रंजिश या पुराने विवाद की बात पुलिस अधिकारियों को बताइ है ऐसे में पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों की लोकेशन भी पता लगाने का प्रयास कर रही है