छात्रा के अश्लील फोटो खींचकर किया ब्लैकमेल, ऐंठे 75 हजार रुपये, पुलिस ने दो युवकों पर दर्ज किया मामला

ग्वालियर
बहोड़ापुर इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा से एक युवक ने दोस्ती की। उसके अश्लील फोटो खींचकर उसे अपने दोस्त के साथ मिलकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छात्रा से 75 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। परेशान होकर छात्रा ने अपने स्वजन को घटना बताई। इसके बाद स्वजन उसे थाने लेकर पहंचे और बहोड़ापुर पुलिस ने छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट व धमकाने के मामले में एफआइआर दर्ज की है। बहोड़ापुर स्थित विनय नगर निवासी 16 वर्षीय किशोरी घर के पास ही कोचिंग सेंटर में पढ़ती है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आकाश गुर्जर नाम के युवक से हुई। आकाश गुर्जर ने उससे दोस्ती की और अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद अपने दोस्त हर्ष के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छात्रा ने अपने दोस्तों से उधार लेकर 40 हजार रुपये दिए, फिर अपनी मां के खाते से भी 35 हजार रुपये बिना बताए ट्रांसफर कर दिए। 75 हजार रुपये लेने के बाद भी यह लोग छात्रा को परेशान कर रहे थे। परेशान होकर छात्रा ने अपनी मां को घटना बताई। बीती रात इस मामले में बहोड़ापुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।