पुराने विवाद पर देर रात दो पक्षों में झगडे के बाद फायरिंग, झगडे में हुआ एक व्यक्ति घायल, जेएएच में भर्ती

तिघरा थाना इलाके के लखनपुरा गांव का मामला, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटे
ग्वालियर।
ग्वालियर के तिघरा थाना इलाके में देर रात दो पक्षों में पुराने विवाद में झगडे के बाद मारपीट और हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें मारपीट का शिकार एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं पुलिस ने फरियादी घायल की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देरे सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश श्ुरू कर दी है सीएसपी संदीप मालवीय ने बतया कि तिघरा थाना इलाके के लाखनपुरा ग्राम में दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है और देर रात दूसरे पक्ष के बंटी गुर्जर, लाखन, लादेन, दीपा, रणवीर और बनवीर गुर्जर ने घमण्डी का पुरा निवासी रमेश कुशवाह के साथ मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया और फायरिंग कर फरार हो गए पुलिस फिलहाल इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुअी है।