Now Reading
वार्ड निरीक्षण पर पहुंची महापौर के सामने लगा शिकायतों का अंबार, महापौर ने भी निगम अधिकारियां को लगाई लताड़ नियमित सफाई नहीं होने और कचड़ा कलेक्शन वाहन नहीं आने से विफरे वार्ड 18 के लोग , महापौर ने सात दिन में व्यवस्थाएं ठीक होने का दिया आवश्वासन

वार्ड निरीक्षण पर पहुंची महापौर के सामने लगा शिकायतों का अंबार, महापौर ने भी निगम अधिकारियां को लगाई लताड़ नियमित सफाई नहीं होने और कचड़ा कलेक्शन वाहन नहीं आने से विफरे वार्ड 18 के लोग , महापौर ने सात दिन में व्यवस्थाएं ठीक होने का दिया आवश्वासन

ग्वालियर।
ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार द्वारा आज ग्वालियर के दीनदयाल नगर वार्ड 18 में वार्ड भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया इस दौरान इलाके में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने और कचरा कलेक्शन बाहर नहीं आने से नाराज वार्ड वासियों ने महापौर के सामने नाराजगी भी व्यक्ति की. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने वार्ड 18 की भाजपा पार्षद रेखा त्रिपाठी पर भी आरोप लगाए स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद को बार-बार शिकायत करने के बावजूद इलाके में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो रही है जिस पर महापौर ने मौके पर ही निगम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इलाके में नियमित रूप से साफ सफाई की जाए और कचरा कलेक्शन वाहन भी भेजा जाए उन्होंने 7 दिन का समय निगम अधिकारियों को दिया है और कहा कि अगर 7 दिवस के अंदर सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं होती है तो लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. महापौर द्वारा निगम अधिकारियों को लगाई गई फटकार के बाद यहां इसका असर भी देखने को मिला और आनन-फानन में सफाई कर्मचारियों और कचरा कलेक्शन वाहन को बुलाकर इलाके की साफ-सफाई शुरू की गई महापौर ने कहा कि वह 7 दिन बाद फिर दोबारा निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगी और लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. महापौर के वार्ड भ्रमण के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या में वार्ड वासी भी मौजूद रहे.

डीडी नगर सिंधिया पार्क से शुरू किया महापौर ने निरीक्षण
दरअसल महापौर शोभा सिकरवार द्वारा वार्ड 18 के डीडी नगर स्थित सिंहधया पार्क से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण शुरू किया था इस दौरान यहां वार्ड वासियों ने सफाई व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की और बताया कि न तो यहां नियमित रूप से सफाई होती है और ना ही कचडा कलेक्शन वाहन यहां रोजाना आता है एैसे में कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

महापौर ने कहा सात दिन बाद फिर करूंगी निरीक्षण
महापौर ने कहा कि इस क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं और सात दिन बाद वे दोबारा इस क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी जिससे लोगों को समय रहते उनकी समस्याओं से छुटकारा दिलाया जा सके।

भाजपा की विकास यात्रा के जवाब में महापौर निरीक्षण
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन दिनों विकास यात्राएं निकाल कर भाजपा सरकार की उपब्धियों का बढचढ का बखान किया जा रहा है एैसे में महापौर शाभा सिकरवार द्वारा भजपा की यात्रा के जवाब में अब नियमित वार्ड भ्रमण का कार्यक्रम शुरू किया है जहां उनके द्वारा कांग्रेस विधायक और उनके पति सतीश सिकरवार द्वारा कराए गए कार्यों की भी लोगों को जानकारी दी जा रही है।

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top