खेत पर भाई को खाना देने जा रही युवती को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास, बचाने आए चचेरे भाई से भी की मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

ग्वालियर. ग्वालियर के बिजोली थाना इलाके के खेड़ा गांव में एक 18 वर्षीय युवती के साथ उस समय दुष्कर्म का प्रयास किया गया जब युवती खेत पर अपने भाई को खाना देने जा रही थी
जिस आरोपि ने अपने दोस्त के साथ इस वारदात को अंजाम दिया, उसने आठ दिन पहले भी युवती के साथ दुष्कर्म किया था। युवती को धमकाया भी जिसके बाद वह चुप रही। बीते रोज जब उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश आरोपियों ने की तब उसने शोर मचाया, तभी उसका चचेरा भाई आ गया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी, जब पीड़िता के स्वजन आरोपितों के घर पहुंचे तो घरवालों ने इन्हें भी बेरहमी से पीटा। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य आरोपित फरार हैं।
एसडीओपी बेहट हिना खान ने बताया कि बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा गांव निवासी युवती आठ दिन पहले खेत पा जा रही थी, इसी दौरान गांव में रहने वाले राहुल जाटव ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को उसने धमकाया कि अगर किसी से कुछ कहा तो पूरे परिवार को मार डालेगा। युवती चुप रही। शुक्रवार को वह अपने भाई को खेत पर खाना देने जा रही थी, इस दौरान राहुल और उसके दोस्त प्रीतम जाटव ने उसे पकड़ लिया। उसे खेत में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की। युवती का शोर सुनकर पास ही खेत पर मौजूद चचेरा भाई आ गया और दोनों से भिड़ गया। इस पर दोनों आरोपितों ने उसे बेरहमी से पीटा। पीड़िता और उसका चचेरा भाई घर पहुंचे, पूरी घटना स्वजन को बताई। जब युवती के स्वजन राहुल के घर पहुंचे तो इनके परिवार वालों ने मारपीट कर दी और बोले- अगर थाने गए तो ठीक नहीं होगा। इन लोगों को चोट आईं, यह लोग सीधे बिजौली थाने पहुंचे। बिजौली पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ और मारपीट व धमकाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज की। राहुल और प्रीतम पर दुष्कर्म का प्रयास, राहुल पर दुष्कर्म और रवि व अनीश जाटव पर मारपीट की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। राहुल और प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है।