शराब के नशे में धुत युवक ने कार की छत पर किया डिस्को, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

ग्वालियर, ग्वालियर में शराब के नशे में धुत एक युवक द्वारा कार की छत पर किए गए डिस्को का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में फिल्मी गाने पर युवक कार की छत पर ही ठुमके लगाते नजर आ रहा है ऐसे में राहगीरों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है वायरल वीडियो में युवक द्वारा ट्रैफिक नियमों की भी खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. कार की छत पर ठुमके लगाने वाला शराबी युवक एमपीईबी का ठेकेदार बताया जा रहा है। वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारी को संज्ञान में आया पुलिस ने तत्काल वीडियो के आधार पर शराबी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो ग्वालियर के नया बाजार इलाके का है जो कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है. जहां शराबी युवक पुलिस के नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ बीच सड़क पर शराब के नशे में शराबी युवक ने कार की छत पर चढ़कर निगाहें मिलाने को जी चाहता है वाले गाने पर गाना गाते हुए ठुमके लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। खास बात यह कि जिस जगह का यह वीडियो सामने आया है उससे 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस की चौकी भी है। जो शराबी युवक डांस करता दिखाई दे रहा है वह एमपीईबी का ठेकेदार बताया गया है। वायरल वीडियो गुरुवार-शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है लेकिन ताज्जुब की बात है कि शराब के नशे में शराबी युवक और उसके दोस्त बीच सड़क पर करीब 45 मिनट तक शराब पार्टी और हुड़दंग मचाते रहे लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आते ही पुलिस अधिकारियों ने तत्काल वीडियो के आधार पर शराबी युवक और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि जल्दी ही शराबी युवक और उसके साथियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।