सौतेली मां से परेशान होकर की थी प्रिंस ने आत्महत्या, पुलिस ने मां पर किया आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज

ग्वालियर। ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना इलाके में दिसंबर महीने में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतक युवक की सौतेली मां पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है मृतक की सगी बहन और पिता के कथन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। थाना गोले का मंदिर पुलिस का कहना है कि गोले का मंदिर के कुंज विहार फेस टू में रहे वाले प्रिंस उर्फ गोलू प्रजापति ने 25 दिसंबर को अपने घर में आत्महत्या की थी जिसके बाद पुलिस ने विवेचना की तो सामने आया कि प्रिंस अपनी सौतेली मां की प्रताडना से परेशान था प्रिंस की सगी बहन और पिता ने बताया कि सौतेली मां कविता प्रजापति द्वारा आए दिन प्रिंस के साथ मारपीट की जाती थी और उसे खाने के लिए समय पर खाना भी नहीं दिया जाता था एैसे में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस फिलहाल आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।