ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में एक नेवी सर्विसमैन को प्लाट दिलाने के बहाने प्रापर्टी कारोबारी द्वारा 20 लाख रूपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है पुलिस ने नेवी सर्विसमैन की शिकायत पर प्रापर्टी कारोबारी पर धोकाधडी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू करदी है। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि प्रापर्टी कारोबारी राजवीर सिंह से नेवी सर्विस मैन अरविंद कुशवाह का एक प्लॉट को लेकर 20 लाख रूपए का सौदा हुआ था और यह राशी अरविंद कुशवाह ने 29 मई 2021 को प्रापर्टी कारोबारी को सौंपी गई थी जिसके बाद राजवीर सिंह ने ना तो प्लाट की रजिस्ट्री कराई और ना ही राशि वापस की एैसे में परेशान होकर नेवी सर्विस मैन की शिकायत पर पुलिस ने धेकाधडी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू करदी है।