रिटायर्ड फौजियों को ठगने वाली गुजरात की कंपनी पर क्राईम ब्रांच में हुई एफआईआर, जनसुनवाई में रिटायर्ड फौजियों ने की थी धोकाधडी की शिकायत

ग्वालियर। ग्वालियर में रिटायर्ड फौजियों से पैसा निवेश कराने का झांसा देकर भागने वाली गुजरात की कंपनी पर क्राइम ब्रांच थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। क्राइम ब्रांच की एक टीम आरोपितों की तलाश में लगाई गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है- जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रिटायर्ड फौजियों को झांसा देने वाले दो आरोपित राजस्थान के बताए गए हैं। ग्वालियर में रहने वाले रिटायर्ड फौजियों को गुजरात की नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा कुछ समय पहले गोला का मंदिर स्थित होटल में सेमिनार में बुलाया गया था। इन्हें झांसा दिया गया कि कंपनी रियल एस्टेट सहित अन्य जगह निवेश करती है। इसमें रिटायर्ड फौजियों से ही निवेश करवाया जाता है और हर माह उन्हें एक लाख रुपये तक रिटर्न दिया जाता है। यह लोग झांसे में आ गए। सभी को चेन बनाने का भी टास्क दिया गया। तीन माह तक तो इनके खाते में रुपये आए, इसके बाद रुपये आना बंद हो गए। जब कंपनी से संपर्क किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद इन लोगों ने एसएसपी अमित सांघी से शिकायत की। एसएसपी सांघी ने कार्रवाई के आदेश दिए। आपको बता दें कि रिटायर्ड फौजियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में इस पूरी धोकाधडी की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने अब मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।