उर्जा मंत्री ने जेसी मिल लाईन नंबर आठ में किया पट्टा वितरण, खिले मजदूरों के चेहरे
February 9, 2023

ग्वालियर। उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा आज वार्ड क्रमांक 12 में विकास यात्रा की शुरूआत करते हुए यहां जेसी मिल इलाके में मिल मजदूरों को आवास के पट्टों का वितरण किया गया इस दौरान आवास के पट्टे पाकर मजदूरों के चेहरे भी खिल उठे यहां उर्जा मंत्री द्वारा मिल मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो कहा वह करके दिखाया गया है जेसी मिल मजदूरों का सपना था कि उनका खुद का आवास हो जो कि अब भाजपा सरकार में पूरा हुआ है उर्जा मंत्री द्वारा यहां अांगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया जहां उन्होने अांगनवाडी केन्द्र में मौजूद बच्चों को दुलार भी किया और यहां मौजूद बुजुर्ग माताओं का सम्मान भी किया। विकास यात्रा के दौरान यहां मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, स्थानीय पार्ष और बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।