ग्वालियर: हेलमेट जागरूकता मुहिम के तहत कांग्रेसी नेता रघु भदौरिया के नेतृत्व में आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर लोगों को हेलमेट लगाने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए बिना हेलमेट लगाए निकलने वाले वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया गया इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोंटिय सहित ट्रैफिक पुलिस से जुड़े अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी भी यहां मौजूद रहे और लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की गई कांग्रेसी नेता रघु भदोरिया के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस द्वारा यहां एक सैकड़ा वाहन चालकों को हेलमेट दिए गए और चेतावनी भी दी गई कि अगर वे बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते दिखेंगे तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी.