बच्चों को छोड़ने पहुंची स्कूली वैन में लगी अचानक आग, कुछ मिनट पहले ही उतरे थे वेन में से बच्चे टला बड़ा हादसा

ग्वालियर. उप नगर मुरार में स्कूल से बच्चो को लाने – जाने का काम करने वाली एक मारूति
वेन अचानक सड़क पर धू धूकर जलने लगी । इसको जलता देख लोगों में हड़कम्प मच गया। लेकिन लोगों ने तब राहत की सांस ली उन्हें ये पता चला कि वेन में आग बच्चों को उतारने के बाद लगी है । आग से कोई जनहानि नही हुई है।
घटना मुरार इलाके में आज सुबह हुई । सड़क पर जाती वेन में से पहले धुआं उठा और फिर वह अचानक आग की लपटों की चपेट में आ गयी । स्कूल वेन को धू धूकर जलते देखकर आसपास हड़कम्प मच गया लेकिन उन्होंने यह देखकर राहत की सांस ली कि वेन खाली थी । बताया गया कि वेन चालक कुछ मिनिट पहले ही बच्चों को स्कूल में छोड़कर लौटा था । इस तरह से एक बड़ा हादसा टल गया।स्कूल वेन में आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया हालांकि आग पर काबू पाने से पहले वेन पूरी तरह से जल चुकी थी । पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
बगैर फिटनेस और कुकिंग गैस सिलेंडर से दौड़ रही है स्कूल वेन
ग्वालियर में स्कूल वेन में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है । शहर की सड़कों पर बगैर फिटनेस जांच वाली वेन धड़ल्ले से बच्चो को ढोने का काम कर रहीं है । यह अभी भी सीएनजी की जगह कुकिंग गैस के सिलेंडरों से ही चल रही है जो लोकल किट से चलते है जिनमे लीकेज की घटनाएं अक्सर होतीं रहतीं हैं।