काँग्रेस नेता महेन्द्र सिंह चौहान को धमकी देने वालों को पकड़ने की मांग, ग्रामीण काँग्रेस के नेताओं ने एसपी ऑफिस में दिया ज्ञापन

ग्वालियर.
संत रविदास जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह चौहान को ग्वालियर में दशहरा मैदान में अज्ञात युवक द्वारा जान से मारने की धमकी का लेटर देने और वर्गीय चंबल अंचल का दौरा बंद करने की धमकी देने के बाद आज ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस द्वारा एसपी ऑफिस पहुंचकर कांग्रेस नेता को धमकाने वाले आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है कॉन्ग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल और ग्रामीण कांग्रेस के नेता साहिब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल द्वारा यह ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को दिया गया कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेताओं से घबराई हुई है और खुलेआम कांग्रेस नेताओं को अब धमकी भी दी जा रही है इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़े एसपी ऑफिस में कांग्रेस नेताओं से ज्ञापन देते हुए पुलिस अधिकारियों ने भी यहां मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.