जबरन मकान खाली कराने का दवाब बनाने पडौसियों ने दी एसिड अटैक की धमकी पीडित परिवार ने एसपी ऑफिस जनसुनवाई में लगाई मदद की गुहार

पुलिस ने पीडित परिवार को दिया मदद का आश्वासन
ग्वालियर। पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे ग्वालियर के हजीरा कांच मिल निवासी परिवार ने शिकायत की है कि उनके पड़ौस में रहने वाले एक परिवार द्वारा जबरन मकान खाली करने का दवाब बनाने के लिए उन्हें धमकाया जा रहा है और जान से मारने एवं घर की बहू बेटियों पर तेजाब फैंकने की धमकी दी जा रही है । इतना ही नहीं गत पांच फरवरी की देर शाम जब घर की अन्य महिलाएं किसी कार्यवश घर से बाहर थीं उसी दौरान पडौसी जीतेन्द्र और उनके अन्य परिजनों ने अचानक घर के बाहर गालियां देना शुरू कर दीं और घर में अकेले मौजूद निशा खार को तेजाब से जलाने और जान से मारने की धमकी दी है एैसे में पूरा परिवार दहशत मैं हैं पीडिता ने बताया कि आरोपियों के कुछ रिश्तेदार भोपाल मंत्रालय में नौकरी करते हैं जिनके द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन पर दवाब बनाया गया है जिसके कारण पुलिस भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।