मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को सड़क चलते लगी गोली, गंभीर अवस्था में जेएच में कराया भर्ती मुरार थाना क्षेत्र के बेहट रोड पर कंजरो के डेरे के पास हुई घटना

अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
ग्वालियर.
ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के बेहट रोड पर गत रोज मजदूरी कर घर वापस लौट रहे एक मजदूर को गोली लगने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए जेएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराते हुए युवक पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है मुरार थाना पुलिस के अनुसार युवक रेनू बाथम रोज की तरह अपने एक अन्य साथी के साथ मजदूरी पर निकला था और मजदूरी ना मिलने पर दिन ढलने से पहले अपने घर के लिए वापस लौट रहा था इस बीच युवक जैसे ही बेहट रोड पर कंजरो के डेरे के पास पहुंचा यहां कुछ लोग उसे सड़क पर झगड़ा करते नजर आए इस बीच गोली चलने की आवाज भी आई और जब युवक ने देखा तो उसके पेट में से खून निकलता दिखा इस दौरान झगड़ा करने वाले युवक मौके से तुरंत भाग खड़े हुए तो वही गोली लगने से घायल युवक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और अब पुलिस युवक पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है.