हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए मजदूर एक की मौत एक गंभीर घायल मुरार एसएलपी कॉलेज के पास हुआ हादसा
January 28, 2023

ग्वालियर
ग्वालियर के मुरार थाना इलाके में भवन निर्माण में लगे 2 मजदूर आज सुबह-सुबह हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गए जिससे एक मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना मुरार थाना क्षेत्र के एसएलपी कॉलेज के पास माल रोड पर हुई जहां गोल्डन गार्डन नामक स्थान पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा था इसी दौरान मजदूर राकेश बाथम और उसका साथी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसमें राकेश बाथम की दर्दनाक मौत हो गई और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस रवाना करते हुए जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी की है .