मकान पर कब्जे को लेकर देर रात हमला, पथराव और फायरिंग से दहशत में परिवार हजीरा लाइन नंबर 12 की घटना

ग्वालियर.
ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके में एक मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा पथराव और मारपीट का मामला सामने आया है देर शाम हजीरा थाना पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि गजेंद्र जाट और उनके साथियों ने घर पर बंदूकों से लैस होकर पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें बुजुर्ग बाल बाल बचे जिसके बाद थाने पहुंचे बुजुर्ग भगत सिंह त्यागी ने गजेंद्र जाट और उनके साथियों पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई भगत सिंह का कहना है कि पहले भी उन पर हमला हो चुका है और मामले की जानकारी एसपी ऑफिस में भी कर चुके हैं लेकिन हजीरा थाना पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वही हजीरा थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में भगत सिंह त्यागी ने गजेंद्र जाट और उनके साथियों पर मारपीट और हमले का आरोप लगाया है पुलिस जांच पड़ताल के बाद जरूरी कार्रवाई करेगी. मारपीट हंगामा और पथराव की घटना का दूसरे पक्ष द्वारा वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है और पुलिस इस वीडियो की जांच पड़ताल में लगी है.