फूल सिंह बरैया के दावे पर गोविंद सिंह बोले फूल सिंह के ज्योतिष विज्ञान तो पता नहीं लेकिन ग्वालियर चंबल अंचल में होगा भाजपा का सूपड़ा साफ
ग्वालियर.
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया द्वारा आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में 50 से अधिक सीटें आने पर अपना मुंह काला करने के बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने निशाना साधा है गोविंद सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि फूल सिंह बरैया ने किस आधार पर यह बयान दिया है शायद उन्होंने प्रदेश का दौरा कर प्रदेश के हालातों को देखते हुए यह बात कही होगी लेकिन मैं तो केवल इतना कह सकता हूं कि ग्वालियर और रीवा संभाग में इस बार भारतीय जनता पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा तो वही गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा फूल सिंह बरैया के चुनाव हारने के बयान पर उन्होंने कहा कि नरोत्तम और फूल सिंह दोनों एक ही जिले के नेता हैं अब दोनों के बीच जो संभव हुआ है उसमें वे ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करेंगे.
ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह हजीरा इलाके में ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए कंबल वितरण समारोह में शामिल हुए और यहां जरूरतमंदों को अपने हाथ से कंबल वितरण कर उन्हें मदद पहुंचाने का काम किया ग्रामीण कांग्रेस नेता रघु भदौरिया की अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था और पिछले कई सालों से रघु भदोरिया द्वारा सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया जा रहा है नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने रघु भदोरिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की और कहा कि सर्दी के भीषण मौसम में इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता है,
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
देश में लगातार बढ़ती रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झूठी वाहवाही लूटने के लिए उज्जवला योजना के नाम पर महिलाओं को सिलेंडर बाटे लेकिन रसोई गैस के दाम इतने अधिक हो चुके हैं कि महिलाएं अब इन सिलेंडरों में गैस नहीं भरा पा रही हैं आलम यह है कि भिंड जिले में भरी पंचायत में महिलाओं ने दर्जनों सिलेंडर अधिकारियों के सामने फेंक दिए यह हाल केवल भिंड जिले का नहीं है बल्कि देशभर का है और गरीब महिलाएं आज महंगी रसोई गैस के कारण सिलेंडर नहीं बना पा रही है और जंगल से लकड़ी काटकर घर का चूल्हा जला रही है कांग्रेस सरकार में जहां सिलेंडर ₹400 में मिलता था आज वही सिलेंडर ग्यारह सौ से 12 सो में मिल रहा है इससे सिद्ध होता है कि केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह अक्षम साबित हुई है.
प्रदेश अध्यक्ष पद पर भाजपा में घमासान पर ली चुटकी
भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर जहां सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है तो वही भाजपा में अभी मध्य प्रदेश के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है ऐसे में डॉक्टर गोविंद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि बीजेपी मैं अब आपस में ही लड़ाई मची हुई है आलम यह है कि भाजपा की सरकार में भाजपा के ही मंत्री और विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है और कई मंत्री विधायक उनके पास पहुंचते हैं और उनसे गुहार लगाते हैं कि उनकी आवाज उठाएं सरकार के ही मंत्री परेशान हैं और कर्मचारी पूरी तरह निर्दोष हैं कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है जिसका उदाहरण भिंड जिले के गोद में दिनदहाड़े कार से 42 लाख रुपए की लूट है रेत का वातावरण पूरी तरह बिगड़ चुका है और अब शिवराज सरकार ने एक ही व्यवस्था लागू है कि ला और आर्डर ले जा इसी कारण से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर घमासान मचा हुआ है.
मोती महल की बिजली काटे जाने पर जताई आपत्ति
देश ही नही पूरी दुनियां के ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण महल ग्वालियर का मोतीमहल अब बदहाली में है । इसके भव्य दरबार हॉल में स्वतंत्रता से पूर्व ग्वालियर रियासत के तत्कालीन महाराज जयाजीराव सिंधिया का दरबार सजता था वह भव्य हॉल बीते एक पखबाड़े से गहरे अंधकार में डूबा हुआ है क्योंकि बिल जमा न होने से बिजली विभाग ने इसकी बिजली का कनेक्शन ही काट दिया है। ऐसे में ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि भाजपा सरकार के इशारे पर संरक्षित स्मारकों को मिटाने का काम किया जा रहा है गोरकी परिसर में अर्जुन सिंह की सरकार के समय हाईकोर्ट के भवन के लिए भूमि पूजन किया गया था वह स्थान भी सरकार ने छीन लिया और एक-एक कर ऐतिहासिक स्थलों को नष्ट करने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है.