Now Reading
पहला आलोक भट्टाचार्य स्मृति पत्रकार भूषण सम्मान कथाकार,पत्रकार हरीश पाठक को

पहला आलोक भट्टाचार्य स्मृति पत्रकार भूषण सम्मान कथाकार,पत्रकार हरीश पाठक को

मुम्बई।देश के प्रख्यात कवि,पत्रकार,मंच संचालक आलोक भट्टाचार्य की स्मृति में दिया जानेवाला पहला पत्रकार भूषण सम्मान इस बार कथाकार,पत्रकार हरीश पाठक को दिया जाएगा।गौतम प्रतिष्ठान द्वारा स्थापित कला,संस्कृति, साहित्य,पत्रकारिता,पर्यावरण,खेलकूद व समाज के क्षेत्रों में दिए जानेवाले यह पुरस्कार जनवरी के तीसरे सप्ताह में मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में दिए जाएंगे।यह जानकारी प्रतिष्ठान के प्रबंध न्यासी कवि,मंच संचालक मुकेश गौतम ने दी है।
स्मरण रहे कि प्रख्यात कवि आलोक भट्टाचार्य का 20 जून,2015 में निधन हो गया था।वे देश के जानेमाने कवि,लेखक,मंच संचालक थे।उनकी स्मृति में गौतम प्रतिष्ठान ने इन पुरस्कारों की स्थापना की है। इस पहले पुरस्कार को पानेवाले हरीश पाठक आठवें दशक के महत्वपूर्ण कथाकार,पत्रकार हैं।41 साल की पत्रकारिता में वे 21 साल तक विभिन्न अखबारों के संपादक रहे हैं।कहानी व पत्रकारिता पर उनकी एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हैं।वे महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी के बाबूराव विष्णु पराड़कर व छत्रपति शिवाजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top