महाकाल का हनुमान रूप में हुआ शृंगार, भक्तों ने लगाए जय बजरंगबली के जयकारे

उज्जैन। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर का हनुमान के रूप में शृंगार किया गया। बाबा महाकाल की भस्मारती के उनके हनुमान रूप में हुए शृंगार के दर्शन को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। भक्तों ने जय श्री महाकाल के साथ जय बजरंगबली के जयकारे लगाए।जूना महाकाल परिसर स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर में शनिवार सुबह 9 बजे जन्म आरती हुई। दोपहर 2 बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। शाम 6 बजे आरती के उपरांत पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बाबा बालहनुमान पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा में बैंड बाजे, हाथी,घोड़े तथा विद्युत रोशनी से झिलमिलती धार्मिक झांकियां शामिल रहेगी.
हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कार्तिक चौक स्थित वीर हनुमान मंदिर से पालकी यात्रा निकली। भगवान वीर हनुमान ने पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण किया। शाम 4.30 बजे पं.जस्सु गुरु के सानिध्य में माया त्रिवेदी व पं.सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बाबा वीर हनुमान का पूजन कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। यात्रा में बैंड बाजे, ढोल, अखाड़े, घोड़े बग्घी आदि शामिल थे। पीली साड़ी व गुलाबी साफे में सजी महिलाएं भजनों पर नृत्य करते निकली। पं.निलेश शर्मा ने बताया यात्रा मार्ग पर भक्तों ने स्थान-स्थान पर पालकी का पूजन किया। उनके स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।