ग्वालियर . एक बार फिर VIDEO कॉल कर न्यूड VIDEO शूट करने और उसे एडिट कर टारगेट को ठगने के प्रयास का मामला सामने आया है। शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर को युवती ने VIDEO कॉल किया। अनजान नंबर से VIDEO कॉल आने पर प्रॉपर्टी डीलर ने कॉल रिसीव किया। युवती ने कुछ देर बात की और अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। प्रॉपर्टी कारोबारी कुछ समझ नहीं पाया और कॉल कट कर दिया।
कुछ देर बाद उसके पास रोहिणी थाने से पुलिस का कॉल आया और एक युवती का न्यूड VIDEO यू-ट्यूब पर वायरल करने पर मामला दर्ज होने की बात कही। इससे प्रॉपर्टी डीलर घबरा गया। इसके बाद एसपी नोएडा के नाम से भी एक युवक ने बात करते हुए धमकाया। यू-ट्यूब से VIDEO हटवाने के बदले 15 हजार रुपए मांगे। प्रॉपर्टी डीलर ने समझदारी दिखाई। आरोपियों के जाल में न फंसते हुए झांसी रोड थाना पहुंचकर शिकायत की है।
यह है पूरा मामला
शहर के झांसी रोड निवासी 26 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह गुर्जर प्रॉपर्टी डीलर हैं। दो दिन पहले उनके मोबाइल के वॉटसएप पर एक VIDEO कॉल आया था। अनजान नंबर से VIDEO कॉल था। जिसको लेकर भूपेन्द्र ने जब कॉल रिसीव किया तो एक युवती ने अपना नाम रोशनी बताकर बात की। भूपेन्द्र ने बताया कि वह उसे नहीं पहचानता तो रोशनी ने कहा कि वह उसे जानती है। इसी समय बात करते-करते रोशनी, VIDEO में ही अपने कपड़े उतारने लगी। यह देख कुछ देर के लिए प्रॉपर्टी डीलर कुछ समझ ही नहीं पाया। चंद सेकेंड में युवती न्यूड हो गई। इस पर प्रॉपर्टी डीलर ने VIDEO कॉल कट कर दिया। वह सोच रहे थे कि किसी ने फेंक कॉल किया है, लेकिन उनके होश तब उड़े जब उनके पास पुलिस का कॉल आया। एक युवक ने बताया कि वह रोहिणी थाने से बोल रहा है। एक लड़की से VIDEO कॉल कर उसका न्यूड VIDEO बनाकर यू-ट्यूब पर वायरल करने की उसके खिलाफ शिकायत आई है। जिस पर युवती ने आत्महत्या का प्रयास की धमकी दी है। यह सुनकर भूपेन्द्र घबरा गए। इस पर उन्होंने कुछ देर के लिए मोबाइल बंद कर लिया।
नोएडा एसपी बनकर की बात
इसके बाद जब प्रॉपर्टी डीलर ने कोई रिस्पोंस नहीं दिया तो एक अन्य नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को नोएडा एसपी विक्रम सिंह बताया। नोएडा एसपी बनकर बात कर रहे ठग ने प्रॉपर्टी डीलर पर FIR करने की बात कही है। साथ ही यू-ट्यूब से VIDEO हटाने के बदले 15 हजार रुपए की तत्काल मांग की है। एक अकाउंट नंबर भी दिया जिसमें कैश ट्रांसफर करने की बात कही। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर को समझते देर नहीं लगी कि वह ठगों के जाल में फंस रहे हैं।