सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इधर भेज्जी मार्ग पर नक्सलियों ने लगाया आइईडी, पुल क्षतिग्रस्त

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने नक्सली वारदात अंजाम दिया है। बीती रात नक्सलियों ने भेज्जी मार्ग पर स्थित एक पुल को आइईडी से उड़ाने की कोशिश की और ब्लास्ट से पुल क्षतिग्रस्त भी हुआ लेकिन उसके बाद जवानों ने नक्सलियों को घेरने की कोशिश की तो नक्सली वहां से भाग निकले। वहीं दूसरे दिन सुबह से पुल के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। साथ ही पोटकपल्ली इलाके में कोबरा जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 9 बजे नक्सलियों ने इंजरम-भेज्जी मार्ग पर स्थित कोताचेरु के पास पुल को आइईडी लगाकर ब्लास्ट किया। नक्सलियों की कोशिश पुल उड़ाने की थी लेकिन पुल एक तरफ क्षतिग्रस्त हुआ है। ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद मौके के लिए जवान रवाना हुए जब तक जवान मौके पर पहुंचे तब तक नक्सली वहां से जा चुके थे। पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद जवानों द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। बताया जाता है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। उस इलाके में और नवीन कैंप खुलने वाले है। साथ ही उस इलाके में जवानों का आवागमन रहता है।वहीं दूसरी ओर कुछ माह पहले खोला गया पोटकपल्ली कैंप के इलाके में कोबरा के जवान व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब जवानों को सूचना मिली कि नक्सली आसपास है जिसके बाद जवानों ने सर्चिंग ऑपरेशन निकाला। लेकिन जवानों को देख नक्सलियों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी। इधर, जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग हुई लेकिन किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। और जवान सुरक्षित कैंप लौट आए।